भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आँखों में प्रतिभ किरण / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आँखों में प्रतिभ-किरन आई है
मनस्-तिमिर-तोम की विदाई है ।

अनुपम आतिथ्य बोध
पाकर मन परेशान
सिहरा, फिर ठहर गया
सब कुछ कर अर्थवान
गाढ़ा सौजन्य भाव
व्याप गया नस-नस में
पत्थर में चेतना समाई है
आँखों में प्रतिभ-किरन आई है

मन का मालिन्य गिरा
निर्झर के पाँव तले
घाटी-भर गूँज उठे
सातों स्वर भले-भले
ढलते नक्षत्रों की
छाया में निर्विकार
वर्तुल सम्वेदना नहाई है
आँखों में प्रतिभ-किरन आई है