भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आँखों में हैं दुख भरे फ़साने / नासिर काज़मी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आँखों में हैं दुख भरे फ़साने
रोने के फिर आ गये ज़माने

फिर दर्द ने आज राग छेड़ा
लौट आये वही समय पुराने

फिर चाँद को ले गयीं हवाएँ
फिर बाँसुरी छेड़ दी सबा ने

रस्तों में उदास खुशबुओं के
फूलों ने लुटा दिये ख़जाने