भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आँखों में है बसा हुआ तूफ़ान देखना / ज़ुबैर फ़ारूक़
Kavita Kosh से
आँखों में है बसा हुआ तूफ़ान देखना
निकले हैं दिल से यूँ मिरे अरमान देखना
भूला हूँ जिस के वास्ते मैं अपने आप को
वो भी है मेरे हाल से अंजान देखना
देखा जो मुस्कुराते हुए आज उन को फिर
रौशन हुआ है जीने का इम्कान देखना
है हर्फ़ हर्फ़ ज़ख़्म की सूरत खिला हुआ
फ़ुर्सत मिले तो तुम मिरा दीवान देखना
चारों तरफ़ है फैला हुआ सब्ज़ा-ज़ार सा
बादल का है ज़मीन पर एहसान देखना
आँखों में अश्क लब पे फ़ुग़ाँ दिल फ़िगार सा
राह-ए-वफ़ा में जीने का सामान देखना
चलता हूँ एहतियात से ‘फ़ारूक़’ इस लिए
कर लूँ न फिर कहीं कोई नुक़सान देखना