भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आँखों से जो टपके है सितारे लिखो / मोहम्मद इरशाद
Kavita Kosh से
आँखों से जो टपके हैं सितारे लिखो
ज़िन्दगी के हैं ये सब नज़ारे लिखो
चमचमाते इन सितारों को भी बाँट लें
एक मुट्ठी मेरे सब तुम्हारे लिखो
डूब रहा हूँ मुझे तू डूबने दे
अपनी किस्मत में तुम किनारे लिखो
गर वतन पे मरना है तो सोचना है क्या
नाम सबसे पहले तुम हमारे लिखो
एक पल में सौ बार हम जीये-मरे
इस तरह से हमने दिन गुज़ारे लिखो
जाने उनका होगा क्या ये सोचता हूँ मैं
ये तो सब के सब हैं बेसहारे लिखो
माना तेरी नज़रों में ‘इरशाद’ कुछ नहीं
दिल की धड़कन है वो हमारे लिखो