भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आँख के गहरे पानी में / नील कमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इतने ख़्वाब कहाँ जाते हैं आँख के गहरे पानी में,
उतराती और डूबती साँसे आँख के गहरे पानी में ।

उसके लहू का खारापन और उसकी अश्कों के मोती,
सागर भी बौना लगता है आँख के गहरे पानी में ।

आज मिला तो उसने अपना हाल कहा दो लफ़्ज़ों में,
जीवन का लेखा-जोखा है आँख के गहरे पानी में ।

मेरा बीता कल और अपना आने वाला कल देखो,
हर तसवीर नज़र आएगी आँख के गहरे पानी में ।

राहों में मुश्किल आएगी सोच के उसने समझाया,
सपनों की तैराओ नैया आँख के गहरे पानी में ।

ममता की मीठी यादें और बचपन के नमकीन ख़याल,
बाबा के मज़बूत इरादे आँख के गहरे पानी में ।