आँख को बेहिजाब रहने दे!
जाम में कुछ शराब रहने दे!
नींद! आ गोद में सुला लूँ तुझे,
आज की रात ख़्वाब रहने दे!
मौत ऐसा न कर वफ़ाओं से,
हर अदा लाजवाब रहने दे!
देख मत बेरुख़ी की निगाहों से,
बेरुख़ी पर शबाब रहने दे!
रश्क ‘सिन्दूर’ से करे कोई,
बन्दगी का हिजाब रहने दे!