भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आँख खुली / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
आँख खुली
कर उठा
करेजा कड़का ।
- धूल झाड़ कर
- सोता मानव
- फड़का ।
रात ढली
दिन हुआ
उजेला दौड़ा ।
- ताबड़तोड़
- चला, बज उठा
- हथौड़ा ।