Last modified on 20 नवम्बर 2013, at 21:57

आँख से बिछड़े काजल को तहरीर बनाने वाले / गुलाम मोहम्मद क़ासिर

आँख से बिछड़े काजल को तहरीर बनाने वाले
मुश्किल मे पड़ जाएँगे तस्वीर बनावे वाले

ये दीवाना-पन तो रहेगा दश्त के साथ सफर में
साए में सो जाएँगे जंजीर बनाने वाले

उस ने तो देखे अन-देखे ख्वाब सभी लौटाए
और थे शायद टूटी हूई ताबीर बनाने वाले

सोने की दीवार से आगे मेरे काम न आए
सच्चे जज्बे मिट्टी को इक्सीर बनाने वाले

जुज्व-ए-शेर नहीं है ‘कासिर’ जुज्व-ए-जाँ कर डाले
हम को जितने दर्द मिले थे ‘मीर’ बनाने वाले