भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आँख से हँसो / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं
पक आया नाज तुम्हारे खेत का,
मुझे काट लो,
रख लो अपने पास,
आँख से हँसो
ओठ से गाओ
नाचो धरती पर पाँवों से
हर्ष मनाओ
मैं
मनभाया नाज तुम्हारे खेत का

रचनाकाल: २०-०६-१९७०