भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आँगन-3 / नील कमल
Kavita Kosh से
घर के अंतरंग को
पूरी दुनिया से जोड़ता था
आँगन, उन दिनों
(अब पूरी दुनिया ही
अँट सकती है आँगन में)
बिना गुज़रे हुए आँगन से
न तो पहुँचा जा सकता था
घर के किसी कोने में,
और न ही मापी जा सकती
थी पृथ्वी,
अपनी समस्त गोलाई में
आँगन, घर और बाहर के बीच
एक ज़रूरी परदा भी है,
जिसके गिरते ही
दुनिया समा जाती है घर में
और घर बदल जाता है
दुनिया में ।