भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आँधी के हाथ जिए / राजेन्द्र गौतम
Kavita Kosh से
यह भी क्या
मुट्ठी भर
यादों के साथ जिए ।
इतनी चुप रातें
किस कोलाहल से कम हैं
सन्नाटों के फैले
सरहद तक ग़म हैं
ठहरे हुए समय में
आँधी के हाथ जिए ।
हारी-थकी हवाएँ
लौटी हैं पुकार कर
सागर ने प्रश्नों का
दिया नहीं उत्तर
सब सपने झुलस गए
कैसी बरसात जिए !