भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आँधी चली थी शम्आ बुझाने तमाम रात / आरती कुमारी
Kavita Kosh से
आँधी चली थी शम्आ बुझाने तमाम रात
जलते रहे थे ख़्वाब सुहाने तमाम रात
यूँ मेरे दर्दे दिल की दवा बन सके न तुम
रिसते रहे वो ज़ख्म पुराने तमाम रात
तोड़ा था जिसके दिल को सितारों ने बेसबब
आये थे जुगनू उसको मनाने तमाम रात
जिनके लिए थी दिल की वो महफ़िल सजी हुई
आए नहीं वो रस्म निभाने तमाम रात
आई नहीं न आँख लगी सुब्ह हो गई
करती रही ये नींद बहाने तमाम रात