भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आँधी में - पानी में / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आँधी में-पानी में
शामिल हैं रोज़ की कहानी में
 
टूटे पर-नीड़ लिए
धूप रहे गिनते
दिन बीते
मछुआरे जालों को बिनते
 
राख हुए हैं भरी जवानी में
 
बाढ़ हुई लहरों के साथ
रहे थकते
रेतीले घाटों पर
सिर रहे पटकते
 
छोड़ गये सीपियाँ निशानी में
 
जड़ हुई जटाओं में
रोज़ रहे बँटते
बरगद के नीचे के
ठाँव हुए घटते
 
पतझर के साथ छेड़खानी में