भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आँधी / भारत यायावर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


एक पगली हथिनी

दौड़ती है

मौसम की नन्हीं बच्ची को

पैरों कुचलने


बच्ची की मौत पर

आदमी का

पूरा का पूरा बदन

आँसू बहाता है


माँ कहती है

बाहर मत निकलो

बाहर ख़तरा है

ख़तरा अन्दर भी है

पंखा भी

आंधी बहाता है