भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आंखें खोलते ही / हेमन्त शेष
Kavita Kosh से
आंखें खोलते ही
जैसा मिला यह संसार
था संदिग्ध
जाना जितना अपर्याप्त, न जाने जितना
बन्द होने तक आंखें
वह जानने लायक है
यह सोचते हुए ही मैंने जाना
बस कुछ असंदिग्ध -
और थोड़ा सा अनजाना