भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आंखें तरस रही हैं ये दीदार के लिए / ऋषिपाल धीमान ऋषि
Kavita Kosh से
आंखें तरस रही हैं ये दीदार के लिए
आओ कभी तो यार परस्तार के लिए।
अहले-चमन से पूछ के तुम देखना कभी
कितने गुलों का खून हुआ हार के लिए।
खुद अपनी ज़िन्दगी का तमाशा बना लिया
क्या क्या किया न मैंने यहां प्यार के लिए।
साक़ी! छके हुओं को पिलाता है तू शराब
थोड़ी शराब दे दे तलबगार के लिए।
मलिका-ए-हुस्न, जुहराजबीं, शोख़, गुलबदन
काफी नहीं ये नाम मेरे यार के लिए।
कुछ तो ज़ुबाँ से बोलिये क्या बात है जनाब?
होते हैं ये इशारे समझदार के लिए।