Last modified on 30 अगस्त 2021, at 23:42

आंखों की भाषा - 2 / अमलेन्दु अस्थाना

जब गहन शोर होगा,
शब्द आपस में टकराकर फूट रहे होंगे,
तब भीड़ का सबसे उदास चेहरा,
अपनी आंखों से बयां कर देगा सब कुछ।।