भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आंखों में तजस्सुस है रफ्तार में तेज़ी है / राजेंद्र नाथ 'रहबर'
Kavita Kosh से
आंखों में तजस्सुस है रफ्त़ार में तेज़ी है
लड़की है कि जंगल में भटकी हुई हिरनी है
जिस बात को कहने से माज़ूर हैं लब तेरे
मैं ने तिरी आंखों में वो बात भी पढ़ ली है
बीते हुये लम्हों की, टूटे हुये रिश्तों की
यादों की चिता शब भर रह रह के सुलगती है
वो सिन्फ़े-सुख़न जिस को कहते हैं ग़ज़ल यारों
हर रूप में जंचती है हर रंग में खिलती है
खुलती है मेरे दिल के आंगन में वो ऐ 'रहबर`
बेलों से सजी संवरी उस घर में जो खिड़की है