भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आइए आसमाँ की ओर चलें / हनीफ़ तरीन
Kavita Kosh से
आइए आसमाँ की ओर चलें
साथ ले कर ज़मीं का शोर चलें
चाँद उल्फ़त का इस्तिआरा है
जिस की जानिब सभी चकोर चलें
यूँ दबे पाँव आई तेरी याद
जैसे चुपके से शब में चोर चलें
दिल की दुनिया अजीब दुनिया है
अक़्ल के उस पे कुछ न ज़ोर चलें
सब्ज़-रूत छाई यूँ उन आँखों की
जिस तरह नाच नाच मोर चलें
तुम भी यूँ मुझ को आ के ले जाओ
जैसे ले कर पतंगे डोर चलें