भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आइने पर आइने पर चोट की / वीरेन्द्र कुमार जैन
Kavita Kosh से
आइने ने आइने पर चोट की,
आप ही तड़ककर तिलमिला उठा :
दूसरा आईना तो कहीं था ही नहीं ।
एक निस्तब्ध शून्य में
तैरने लगा आईना...
पाया कि
यह दरार नहीं, प्रकाश की लकीर है :
अब तक वह औरों को ही उनके मुँह दिखा रहा था,
आज अपने में पहली बार, उसने अपना मुँह देखा :
...अपने सौन्दर्य को देखकर
वह चूर-चूर हो गया...
उसके हृदय में जो हुआ विस्फ़ोट -
वह उसका नवजन्म था।
तट पर कोई नहीं था,
एक नदी अपने ही आपको देखती हुई
बही जा रही थी... बही जा रही थी!