भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आईना लेके सबा फिर आई / नासिर काज़मी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आईना लेके सबा फिर आई
बुझती आंखों से ज़िया फिर आई

ताज़ा-रस लम्हों की ख़ुशबू लेकर
गुलज़मीनों की हवा फिर आई

सुरमई देस के सपने लेकर
शबनमे-ज़मज़मां-पा आई

फिर चमकने लगीं सूनी राहें
सारबानों की सदा फिर आई

फिर कोई काफ़िला गुज़रा नासिर
वो ही आवाज़े दरा फिर आई।