भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आईने से भी कभी आंख मिलाई क्या है / कांतिमोहन 'सोज़'
Kavita Kosh से
आईने से भी कभी आँख मिलाई क्या है ।
कैसे जानेगा मेरे यार सचाई क्या है ।।
दिल में गर तेरे वही है जो ज़बां पर है तेरी
तो बता दे तेरी कुश्तों से लड़ाई क्या है ।
जानलेवा है समाजत का शिकंजा लेकिन
काश जाने भी मुक़य्यद कि बुराई क्या है ।
साहिबे-दिल भी क़यामत की नज़र रखते हैं
जानते हैं कि तेरे दिल में समाई क्या है ।
अपने अजदाद से ये बात ही सीखी होती
ख़ुशनुमाई रवादारी शिकेबाई क्या है ।
हश्र क्या होता है मीरी हो कि सुल्तानी हो
एक नज़र देख तो तारीख़े-ख़ुदाई क्या है ।
साफ़ कहता है सुखी रहता है अपने दिल में
यूँ तेरे सोज़ को दरकार सफ़ाई क्या है ।।
23 मार्च 1987