झूठ सुनने के इतने आदी हो चुके हैं कान
कि सच सुनते ही खड़े हो जाते हैं
और आगाह कर देते हैं दिल को
देकर यह संदेश-
कि दाल में जरूर कुछ काला है
यदि आपको मेरी बात पर यकीन न हो
तो उस अधेड़ औरत का चेहरा पढ़ें
जिसके कानों में अभी-अभी उसके पति ने
फुसफुसा कर कहा हो-
”आई लव यू हनी!“