भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आएँगे अमरीका से अच्छे दिन / विमल कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आएँगे
अब जल्द ही आएँगे
अच्छे दिन
सीधे अमरीका से आएँगे
दे दिया गया है आर्डर उनका
पिछले दिनों
दौरे पर
एक कम्पनी बना रही है उन्हें
नई तकनीक से
जल्दी ही आएँगे
अच्छे दिन
जापान से होते हुए
फ़्लाइट से आएँगे
इन्दिरा गान्धी एअरपोर्ट पर
उतारा जाएगा उन्हें

गाजे-बाजे के साथ
आएँगे अच्छे दिन
कार्टन में भर-भर कर
ऊपर लगी होगी पन्नी रँग-बिरँगी
गुलाबी फीता भी लगा होगा
शानदार पैकेजिंग में आएँगे
इम्पोर्ट होकर आएँगे
अच्छे दिन
जब एक्सपोर्ट होगी हमारी संस्कृति
तो आएँगे अच्छे दिन
एक दिन ज़रूर
फिर क्या तुम्हें नौकरी मिलेगी
एक बँगला भी मिलेगा
वाई-फ़ाई युक्त जीवन होगा

आएँगे अच्छे दिन
अगर विमान में होती जगह
तो उनके साथ ही आ जाते
लेकिन अब तुम्हारे घर
कुरियर से आएँगे
घर पर रहना आज तुम
घण्टी बजेगी
और एक आदमी तुम्हें करेगा डिलीवर

फिर क्या
बदल जाएगा तुम्हारा जीवन
न्याय ही न्याय होगा
ख़त्म हो जाएँगे अपराध
ग़रीबी मिट जाएगी
दाख़िले में कोई दिक्क़त नहीं होगी
इलाज़ भी हो जाएगा मुफ़्त
बिजली रहेगी दिन-रात
पानी भी चौबीस घण्टे

आएँगे अच्छे दिन
भले ही तुम इन्तज़ार करते-करते मर जाओगे
अदालत का चक्कर लगाते-लगाते बूढ़े हो जाओगे
नौकरी की खोज में बन जाओगे नक्सली
मुसलमान हो तो आतँकवादी कहलाओगे

रोटी के लिए चोरी करना भी सीख जाओगे
पर आएँगे अच्छे दिन
एक दिन याद रखना
बस कम्युनिस्टों की तरह आलोचना करना बन्द कर दो
हर अच्छी शुरुआत की

आएँगे अच्छे दिन
पर सबसे पहले
अख़बार में उसका इश्तहार आएगा
टी० वी० पर होगी उसकी ब्रेकिंग न्यूज़
रात आठ बजे
टक्कर में होगी उस पर एक बड़ी बहस

फिर तुम नहीं कहना
कि अच्छे दिन नहीं आए आजतक
और वो तो सिर्फ़ एक जुमला-भर था
अच्छे दिन इस तरह आएँगे
कि तुम देखते रह जाओगे
और उन्हें ढूँढ़ भी नहीं पाओगे
अछे दिनों के साथ
एक सेल्फ़ी खींचने के लिए, बस, तरस जाओगे