भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आए दिन / रामानुज त्रिपाठी
Kavita Kosh से
पलकों में
सपने सजाने के
आए दिन
नेह में नहाने के
क्षण में याद आया कुछ
भूल गया फिर क्षण में
सुबह से शाम तक
बस केवल दर्पण में
निरख -निरख रूप
शरमाने के
आए दिन
नेह में नहाने के
कैसे कहूँ कि कौन
आकर मन में ठहरा
अधरों पर लाज का
अब तो पड़ा पहरा
जोर नहीं
सिवा छटपटाने के
आए दिन
नेह में नहाने के।