भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आए बहार बन के लुभा कर चले गए / हसरत जयपुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आए बहार बन के लुभा कर चले गए
क्या राज़ था जो दिल में छुपा कर चले गए

कहने को वो हसीन थे आँखें थीं बेवफ़ा
दामन मेरी नज़र से बचा कर चले गए

इतना मुझे बताओ मेरे दिल की धड़कनों
वो कौन थे जो ख़्वाब दिखाकर चले गए
आए बहार बन के ...

फ़िल्म : राजहाथ (1956)