भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आए बादल / राजा खुगशाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बहुत दूर से आए बादल ।

सागर से पानी लेकर
आसमान में छाए बादल ।

भूरे - भूरे, काले - काले
सबके मन को भाए बादल ।

श्वेत - सुरमई रंगों में
जैसे खूब नहाए बादल ।

पूरब-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण
दिशा - दिशा लहराए बादल ।

घनी - अन्धेरी रातों में
बादल राग सुनाएँ बादल ।

झूम -झूमके गरज रहे हैं
हाथी-सा मदमाए बादल ।

पीहा - पीहा करे पपीहा
सबकी प्यास बुझाएँ बादल ।

धरती कब से देख रही है
नभ में आस लगाए बादल ।

बड़े दिनों में आए बादल ।