भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आओ!हम-तुम दोनों मिलकर / तारकेश्वरी तरु 'सुधि'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

आओ! हम-तुम दोनों मिलकर,
आसमान के तारे तोड़ें।

अपनी श्रम-श्रद्धा के दम पर,
एक नया सोपान बनाएँ।
सोच-समझ कर, देखभाल कर,
फिर धीमे से कदम बढ़ाएँ।
आने वाली हर बाधा का,
अपनी मेहनत से रुख मोड़ें।
आओ हम-तुम...

मन में जोश नया भरकर हम,
सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ जाएँ।
उम्मीदों का दीप जलाकर,
राहों का अँधियार मिटाएँ।
वक़्त सुलाकर भूला जिनको,
उन सपनों को आज झिंझोड़े।
आओ! हम-तुम ...

ज्यों नदियाँ ख़ुद पथ तय करती,
हम भी अपनी राह बनाएँ।
ऊँचे नभ में पंख पसारे,
पंछी ज्यों उड़कर हर्षाएँ।
अपनी किस्मत की शाखों पर,
मेहनत के कुछ पत्ते जोड़ें।
आओ! हम-तुम...