Last modified on 12 अप्रैल 2017, at 12:19

आओ खेलें होली! / मंजुश्री गुप्ता

नीली पीली लाल बैंगनी
आसमान में रची रंगोली

रंग बिरंगे फूल खिले हैं
धरती ने मंजूषा खोली

लाल .गुलाबी चेहरे सबके
धूम मचातीं निकली टोली

खाओ चिप्स गुझिया ठंडाई
ना भूलना भंग क़ी गोली

क्या दुश्मन क्या दोस्त हमारे
सब कुछ भूल बने हमजोली

घर घर धूम मची फागुन की
आओ मिल कर खेलें होली