भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आओ चलो चलें / बिन्देश्वर प्रसाद शर्मा ‘बिन्दु’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

आओ चलो चलें कुछ नेक काम करने
भला और भलाई का एक काम करने।
कुछ हम सीखें कुछ तुम सीखो
न हम चीखें और न तुम चीखो
आपस में प्रेम अब करना है
दुनिया से अब क्या डरना है
आओ चले बढ़ें कुछ नेक काम करने
भला और भलाई का एक काम करने।
कुछ भूले-भटके हमराही को
नेता-नायक और सिपाही को
उन्हें सेवा-सत्य सिखला देंगे
घट अमृत रस उन्हें पिला देंगे
तन-मन से कहें कुछ नेक काम करने
भला और भलाई का एक काम करने।
दुर्जन तुम सज्जन बन कर
अब भेद-भाव सब दूर करो
क्यों खून-खरावा करते हो
आपस में मिलना मंजूर करो
मिलकर सब साथ चलें नेक काम करने
भला और भलाई का एक काम करने।