भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आओ मोहन पास हमारे ,करो न अब तक़रार / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आओ मोहन पास हमारे ,करो न अब तक़रार
तुम्हे समर्पित जीवन अपना ,किया तुम्हीं से प्यार

मीरा ललिता राधा ने था , तुम्हे खरीदा मोल
एक झलक पर तेरी हूँ मैं, बिकने को तैयार

सुना रूठना बहुत सुहाता , है तुम को नँदलाल
अगर रूठ जाओगे गिरिधर , कर लूँगी मनुहार

माना कमी नहीं पापों की , दुर्गुण भरे असंख्य
विरद सुना तेरा तब आयी , कर भी ले स्वीकार

दुनियाँ ने कितना भटकाया , घटा न माया मोह
अब तो पड़े पांव में छाले , खोल हृदय के द्वार

जग का बन्धन छोड़ साँवरे , आयी तेरे द्वार
अब तो विदा करा ले मनहर , बैठी कर सिंगार

साज सँभार हो गयी सारी , दिया सभी को नेग
हरे बाँस की सजी पालकी , हैं तैयार कहार