Last modified on 13 जुलाई 2014, at 16:46

आओ राधा नहाण चलां मेरे राम / हरियाणवी

आओ राधा नहाण चलां मेरे राम।
म्हारा तो नहीं ए चलान
दूधां मैं रम रही मेरे राम।
दूधां का कैसा हे गमान,
आवै बिलाई पी जावै हरे राम।