भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आओ सीखें हम भी / सत्यनारायण सोनी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
आओ,
सीखें
खेजड़े
फोग
खींप से
जो रह लेते
तपते रेगिस्तान में,
सह लेते
धूल-धक्कड़ वाली
आंधियों के थपेड़े,
जीते हैं
जलाभाव में भी।

तमाम प्रतिकूलताओं के बावजूद
पा लेते हैं
कैसी-कैसी अनुकूलताएं,
उनकी जड़ें
खोज लेती हैं
रेत के सागर में घुले
जलकणों को।

अपने हक की खातिर
अनवरत जूझते हैं वे।

2004