भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आओ हम तुम प्यार करें / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ग़ज़लों का दिल टूट न जाये आओ हम-तुम प्यार करें।
गीतों की धुन रूठ न जाये आओ हम-तुम प्यार करें।

चार दिनों की मिली चाँदनी
तो क्या रोना-धोना।
मन की क्यारी में हरदम बस
मुस्कानें ही बोना।
कोई भी पल छूट न जाये आओ हम-तुम प्यार करें।
ग़ज़लों का दिल टूट न जाये आओ हम-तुम प्यार करें।

तुम बन जाओ ग़ज़ल हमारी
मैं हूँ गीत तुम्हारा।
गीतों-ग़ज़लों की ख़ुशबू से
महके आँगन सारा।
संयम का घट फूट न जाये आओ हम-तुम प्यार करें।
ग़ज़लों का दिल टूट न जाये आओ हम-तुम प्यार करें।

जिसने-जिसने प्यार किया है
उसने-उसने माना।
इस दुनिया में नहीं प्यार से
कोई बड़ा ख़ज़ाना।
कोई इसको लूट न जाये आओ हम-तुम प्यार करें।
ग़ज़लों का दिल टूट न जाये आओ हम-तुम प्यार करें।