भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आओ हम धरा को स्वर्ग बना लें / तारा सिंह
Kavita Kosh से
- विषमता की धारा मुक्त होकर , धरा पर बहने न पावे
- मानवता की चट्टान बनाकर हम इसे यहीं रोक लें
- आओ, हम सब मिलकर इस धरती को स्वर्ग बना लें
- जाति , वर्ण, गौरव से पीड़ित , भू जन के अंतरमन में
- शिल्पी - सी चेतना को जागृत करें, व्यर्थ है पूरब
- पश्चिम का दिगभ्रम फैलाना, इससे मानवता हो रही है
- खंडित , इनके अन्तर दृष्टिग्यान को हम ज्योतित करें
- आओ, हम सब मिलकर इस धरती को स्वर्ग बना लें
- नई अनुभूति की खान है नीचे दबी, उसे खोजें
- नए स्वर से भरा कोष है ,यहाँ कहीं गड़ा, उसे खोदें
- भ्रांति होगी छाया के हाथों बिककर , गगन में जाना
- फूलों का सौरभ वायु संग जो उड़ रहा नभ में, वह
- यहीं धरती की छाती से लिपटकर सोता है रातों में
- कहते हैं जिसको माया नहीं मिलती, उसे राम मिलते हैं
- हम उस सौरभ के पीछे न भागकर उस फूल को उगाएँ
- जिसे लोग स्वप्न में देह धरकर,सीने से लिपटाए रखते हैं
- विश्व मानव का रुद्ध हृदय, स्वर्गलय से है वंचित
- प्रीति लहरों से उद्वेलित न होकर,निज रुचि से है आन्दोलित
- मानव उर से प्रीति, विनय आदर सभी विदा हो गए हैं
- भू का दूर्वाचल, पाप तप से उगता ज्वालाओं में रहता हरित
- हमें ऐसे जीर्ण प्राणों के छिन्न वसनों को उतारकर
- नव वसनों से करना होगा उन्हें विभूषित , तभी बदलेगा
- विषन्न वसुधा का आनन स्वर्ग बनेगी धरती,राग दोषों से
- चिर मथित मानव इच्छाओं का स्तर - स्तर होगा हर्षित
- इस धरा पर रंग तरंगित है, जिस श्री से हम
- उस देवी को हृदय असन पर विराजमान करें
- कोमलता बढती जिसको छूकर उस देह तनिमा को जानें
- कली-कली से इस भू को रँगकर शोभना को करें सुसज्जित
- जन - जन के उर - उर से ऐसा सुरभित गंध बहे , जिसे
- देख ज्योत्सना रहे विस्मित, तारिकाएँ रहें अचम्भित
- विश्व मानव के अंतरमन को प्रीति दर्प दिखाकर
- फिर से भू जन की आत्मा को नूतन करना होगा
- निष्ठुर इन्द्र के वज्रघात से क्रोधित होकर
- प्रलय आह्वान करना ठीक नहीं है,जिसके चरणों में
- नत रहता अनिल ,तरंगित उदधि, सूर्य,शशि, गगन
- हम ऐसे त्रिया का क्षीरोज्ज्वल पीकर बड़े हुए हैं
- आतप ताप की हलचल में यह धरा लुप्त हो जाए
- ऐसा करना ठीक नहीं है, जिससे कि दैन्य दूरित
- तमस घन हट जाए, प्रभात स्वर्ण जड़ित हो विश्व
- का प्रांगण , लदा रहे फूलों से भू मानव के
- जीवन की कोमल डाली, ऐसा कोई काम करें
- जिस जगती का चित्र प्रकृति के कण- कण से होता मुखरित
- वहाँ की मिट्टी स्वतः शत-शत रंगों से क्यों न रहे कुसुमित
- धरा पर प्रेम, प्यार, करुणा का सागर स्वयं रहे तरंगित
- काँटों का जग सद्यफुटित सरोज मुख से रहे शोभित
- जिससे तमस हृदय ,अलोक स्रोत को पा सके
- अत्म का संचरण ,मन को करे आलोकित, और यह
- धरती देवताओं के स्वर्ग खंड –सा हो सके प्रतिष्ठित
- तभी आतप ताप से बंधा मानव का प्राण सुवासित होगा
- रक्त पंकिल धरा की मिट्टी से सौंधी-सौंधी महक आएगी
- ज्वाल वसन कुसुमों के तन पर रंग प्राण लहराएगा
- देव- शासित लोक गगन से अमर संगीत,धरा पर उतरेगा
- यह धरती जो सिंधु ज्वार सी स्तंभित है इसमें
- आनन्द, उल्लास तरंगित होगा, यहाँ भी मानव भविष्य
- का चित्र दर्पण की छाया – सी पहले से चित्रित रहेगा