भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आओ हम बात करें / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आओ हम बात करें आओ हम बात करें।
कभी कभी उत्तर दें कभी सवालात करें।

बातें हों काम की
बातें हों दाम की।
पर ज़्यादा बातें हों
मन के आराम की।
चाहें कुछ पलों करें चाहें दिन-रात करे।
आओ हम बात करें आओ हम बात करें।

बातें हों फूल की
बातें हों ख़ार की।
पर ज़्यादा बातें हों
मन के शृंगार की।
नेह भरी इक-दूजे पर हम बरसात करें।
आओ हम बात करें आओ बात करें।

बातें हों दूर की
बातें हों पास की।
पर ज़्यादा बातें हों
मन के विश्वास की।

अंत भला हो चाहे जैसी शुरुआत करें।
आओ हम बात करें आओ हम बात करें।