भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आकाश का यह कौन-सा किनारा है / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


आकाश का यह कौन-सा किनारा है
जहाँ न सूरज है, न चाँद है, न तारा है!
चारों ओर एक नीला विस्तार है,
जिसमें से निकलने का न कोई छिद्र है, न कोई द्वार है.
यहाँ मेरा अस्तित्व है केवल मैं नहीं हूँ,
अथवा कुछ भी नहीं है और,
मैं-ही-मैं सब कहीं हूँ.