Last modified on 8 जनवरी 2012, at 02:12

आकाश से आने वाली आवाज़ें / ज्यून तकामी

{

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: ज्यून तकामी  » संग्रह: पहाड़ पर चढ़ना चाहते हैं सब
»  आकाश से आने वाली आवाज़ें

मेरे सिर के ऊपर से उड़ते हुए
चिड़िया ने
धीमे से कुछ कहा ।

"मैं तुम्हारी बात समझ गया, चिड़िया !"
मैंने उत्तर दिया ।

पर सच बात तो यह है कि
मैं डूबा था
अपनी ही सोच में
आकाश से आने वाली आवाज़ों पर
बिना कोई ध्यान दिए

रूसी से अनुवाद : अनिल जनविजय