भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आकाश / धनंजय वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

धूप
इक बेहद मटमैली तार-तार झन्ना धोती
मूजर की,
झलमलाता झाँकता बदन
सूर्य,
बौराए पेड़
बिरवे
खम्भे
बच्चे
मूक ।

रौशनी के ये ताल
दुकूल,
धुआँ
लहराय ।
बाट जोहती टहनी
बरौनी
पे
सारी खुली आँख-सा
आ का श ।