भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आखर री औकात, पृष्ठ- 15 / सांवर दइया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रमती सांस
मालक थारी म्है’र
कफ में खून
०००

आं कैरां फूल्या
ऐ लाल चुट्ट पिल्लू
खून री गांठां
०००

सोनो चमकै
थोड़ी आंच बधै तो
ऊफणै दूध
०००

रोटी, बिछाणो
काल री सोच कांईं
आज ठिकाणो
०००

नूंवी लगन-
रोग काटै; सांस ऐ-
धंतरबैद
०००