भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आखिर क्यों? / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आदम से हव्वा तक
सदियों का अंतराल लांघ
मेरा और तुम्हारा आज
महज एक सवाल

मेरा होना
उम्र के अलाव में
धीमे धीमे पकना
दर्द को
पाँव से दिल तक
दिल से दिमाग तक
चीरे जाते हुए सहना

दर्द के न होने पर
खुद को सम्हाल न पाना
टूटना ...तन्हाइयों में सिमट जाना
नींद को बाजू में सुला
पलकों को उघाड़े रखना

स्मृतियों की किताब खोल
इन सारे सवालों के जवाब ढूँढना
नचिकेता बन
यम के द्वार तक पहुँच जाना
जवाब न पा खंगाल डालना
वेद, पुराण, उपनिषद, शास्त्र

विराट को समझ पाने की भूल में
बूंद भर अस्तित्व को खोकर
तिरोहित हो जाना
उस बड़े शून्य में
जहाँ पहुँचकर कोई
कभी नहीं लौटा
आखिर क्यों?