भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आखिर / दुःख पतंग / रंजना जायसवाल
Kavita Kosh से
					
										
					
					छूकर मुझे 
दे दिया तुमने 
आखिर 
इस रिश्ते को 
एक नाम 
जानती हूँ 
कहोगे कल ही 
नाम में क्या रखा है।
	
	