भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आगम सुन्यौ है प्राण प्यारे कौ / चतुर्भुज पाठक 'कञ्ज'
Kavita Kosh से
आगम सुन्यौ है प्राण प्यारे कौ प्रभात आज
धाउ बेगि न्हायबे कों मत कर मौज हैं
कहै कवि 'कंज' अंग-अंग हरसाने और
हीय अभिलासन के बढ़त सु ओज हैं
बसन उतार नीर तीर के तमाल तरें
सुपरि लपेटी जंघ आनंद के चोज हैं
कंचुकी बिना ही जब ताल में धँसी है बाल
देख कें उरोज हाथ मलत सरोज हैं