भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आगाज़-ए-इश्क़ उम्र का अंजाम हो गया / 'इस्माइल' मेरठी
Kavita Kosh से
आगाज़-ए-इश्क़ उम्र का अंजाम हो गया
नाकामियों के ग़म में मिरा काम हो गया।
मेरा निशाँ मिटा तो मिटा पर ये रश्क है
विर्द-ए-ज़बान-ख़ल्क़ तिरा नाम हो गया।
दिल चाक चाक नग़्मा-ए-नाक़ूस ने किया
सब पारा पारा जामा-ए-एहराम हो गया।
अब और ढूँडिए कोई जौलाँ-गह-ए-जुनूँ
सहरा ब-क़द्र-वुसअत-यक-गाम हो गया।
अब हर्फ़-ए-ना-सज़ा में भी उन को दरेग़ है
क्यों मुझको जौक़-ए-लज्ज़त-दुश्राम हो गया।