भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आग, पानी और प्यास / प्रेमनन्दन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब भी लगती है उन्हें प्यास
वे लिखते हैं
खुरदुरे काग़ज़ के चिकने चेहरे पर
कुछ बून्द पानी
और धधकने लगती है आग !

इसी आग की आँच से
बुझा लेते हैं वे
अपनी हर तरह की प्यास!

आग और पानी को
काग़ज़ में बाँधकर
जेब में रखना
सीखे कोई उनसे !