भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आग-2 / श्याम बिहारी श्यामल
Kavita Kosh से
मत जलो धू-धू कर
ठूँठ-बाँड़ जंगल में
कुछ कर सको तो
फटो गरज़कर धरती से
साथ लाना लावा
और पानी !