Last modified on 11 फ़रवरी 2011, at 17:09

आग का शोला हवा में दिख रहा है / रमेश चंद्र पंत

आग का शोला हवा में दिख रहा है,
द्वीप संशय का निरंतर बढ़ रहा है ।

रोज़ ही षड्यंत्र तम फिर कर रहे हैं,
ज्योति का हर सूर्य आहत लग रहा है ।

यह नदी जो बह रही है, पूछना,
ख़ून इसमें रोज़ कितना मिल रहा है ।

विषधरों का वंश फिर से इन दिनों,
खिलखिलाती हर हँसी को डस रहा है ।

चीख़ जो अक्सर सुनाई दे रही है,
दर्द से घायल पखेरू उड़ रहा है ।