Last modified on 30 जुलाई 2019, at 00:01

आग को ज़िंदा रखना / ऋषभ देव शर्मा

देखो!
आग
जलाई तो जा चुकी है,
पर
काम
यहीं खत्म नहीं हो जाता
असली काम
अभी बाकी है,
और वह है–
आग को ज़िंदा रखना
ऐसा ना हो
की गीली–सीली लकड़ियाँ
आग को
धुएँ में तब्दील कर दें,
या फिर
फ़ायर ब्रिगेड का हमला
यह सारी तपन पी जाए
याद रखना,
‘आग को ज़िंदा रखना’
एक विज्ञान हैं
जिसकी तकनीक
तुम्हारे हाथों में है