भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आग छूटी जा रही / श्याम नारायण मिश्र
Kavita Kosh से
उँगलियाँ सम्हालूँ
या दिया बालूँ,
आग छूटी जा रही है
मुट्ठियों से ।
आग का आकार
हाथों में अधूरा है,
इसे भीतर तक उतरने दो ।
दे रहा हूँ
एक आकृति आग को
रोशनी में धार धरने दो ।
आप भी अवसर मिले तो,
खोजना भीतर
आग जो माँ ने भरी
है घुट्टियों से ।