भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आग पर चलना पड़ा है तो कभी पानी पर / मुज़फ़्फ़र हनफ़ी
Kavita Kosh से
आग पर चलना पड़ा है तो कभी पानी पर
गोलियां खाई हैं फ़नकारो नै पेशानी पर
कोन तारीख में अहवाल हमारे लिखे
हम के ठोकर भी लगाते नहीं सुल्तानी पर
क्या समझता है के मिल जायेगा सानी उस का
में तो हैरान हूँ आईने कि हैरानी पर
गुदगुदाता है शगूफों को वो पोशीदा हाथ
जिस नै काँटों को लगाया है निगहबानी पर
वो मुझे दौलत ऐ कौनेन अतआ करता है
इस तरफ नाज़ मुझे बे सरो सामानि पर
उम्र के आठवें अश्रे में करो सजदा ऐ शुक्र
आमद ऐ तबा मुज़फ्फर है जो तुग़यानी